एक्टर से पहले बैकग्राउंड डांसर थे सुशांत सिंह राजपूत, जानें उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी बातें
सुशांत का जन्म 21 जनवरी 1986 को बिहार में हुआ था
उन्होंने टीवी शो ‘पवित्र रिश्ता’ से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी
बता दें वे खगोल विज्ञान यानी कि Astronomy में गहरी रुचि रखते थे
सुशांत ने इंजीनियरिंग के ऑल इंडिया एंट्रेंस में 7वीं रैंक हासिल की थी
वे 10वीं क्लास में नेशनल ओलंपियाड विनर रह चुके थे
सुशांत ने सुपरमॉडल केंडल जेनर के साथ वोग मैगजीन के लिए फोटोशूट किया था
सुशांत दिल के बेहद अच्छे थे, अपनी पहली कमाई से उन्होंने बच्चों के लिए किताबें खरीदी थीं
‘धूम 2’ में ऋतिक रोशन के साथ बैकग्राउंड डांसर के रूप में उन्होंने डांस किया था
सुशांत की मौत 14 जून 2020 को मुंबई में हुई थी
फैंस आज भी उनकी मुस्कान को याद करते हैं
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next