पिता जर्मन, मां बंगाली फिर क्यों मुस्लिम सरनेम लगाती हैं Dia Mirza?
दीया मिर्जा का जन्म 9 दिसंबर 1981 को हैदराबाद में हुआ है
दीया ने 17 साल की उम्र से मॉडलिंग करियर की शुरुआत की थी
दीया मिर्जा 2000 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता की सेकेंड रनर-अप रही थीं
उनकी पहली फिल्म "रहना है तेरे दिल में" (2001) है
"रहना है तेरे दिल में" बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं रही, लेकिन गानों ने फैंस का दिल जीता था
दीया की मां दीपा बंगाली हिंदू और पिता जर्मन ईसाई थे
दीया मिर्जा के माता-पिता का तलाक होने के बाद मां ने अहमद मिर्जा से शादी की थी
दीया मिर्जा ने सौतेले पिता अहमद मिर्जा का सरनेम लिया है
दीया मिर्जा ने 2021 में बिजनेसमैन वैभव रेखी से शादी की है