39 साल की हुईं Rasika Dugal, इन क्राइम थ्रिलर में निभाए शानदार रोल

रसिका का जन्म 17 जनवरी 1985 को बिहार में हुआ था

रसिका दुग्गल को मिर्जापुर में बिना त्रिपाठी के किरदार से पॉपुलैरिटी मिली है

रसिका ने 2007 में फिल्म अनवर से अपने करियर की शुरुआत की थी

रसिका की पहली फिल्म एक रोमांटिक थ्रिलर थी, जिसमें सिद्धार्थ कोइराला लीड रोल में थे

रसिका का अभिनय दिल्ली क्राइम सीरीज में बहुत सराहा गया है

रसिका ने दिल्ली क्राइम में शेफाली शाह और आदिल हुसैन के साथ काम किया था

रसिका ने क्राइम थ्रिलर सीरीज आउट ऑफ लव में डॉ. मीरा कपूर का किरदार निभाया था

रसिका की एक्टिंग ने कई फिल्मों और सीरीज में दर्शकों का दिल जीता है