जानें Sharvari Wagh का महाराष्ट्र के इस पूर्व CM से क्या है कनेक्शन?
शरवरी इन दिनों बड़े बैनर्स की फिल्मों में नजर आ रही हैं
शरवरी ने करियर की शुरुआत वेब सीरीज "द फॉरगॉटन आर्मी" से की है
उन्होंने बॉलीवुड में फिल्म "बंटी और बबली 2" से डेब्यू किया है
शरवरी "प्यार का पंचनामा 2" और "बाजीराव मस्तानी" में असिस्टेंट डायरेक्टर रह चुकी हैं
2024 में फिल्म "मुंज्या," "महाराज" और "वेदा" ने शरवरी को नई पहचान दिलाई है
"सुल्तान" और "सुई धागा" के लिए उन्होंने ऑडिशन दिया था लेकिन वे रिजेक्ट हो गई थीं
शरवरी का जन्म 1996 में एक मराठी पावरफुल फैमिली में हुआ है
बता दें, शरवरी के नाना मनोहर जोशी महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री और लोकसभा स्पीकर रह चुके हैं
आलिया भट्ट की "अल्फा" में शरवरी वाघ Spy का रोल निभाने वाली हैं