सोनम कपूर का ग्रीन स्ट्रैपलेस गाउन सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहा है

सोनम एक्टिंग से ज्यादा अपने फैशन सेंस के लिए मशहूर हैं

स्वीटहार्ट नेकलाइन और ड्रामेटिक फ्लेयर ने उनके गाउन को खास बनाया है

शानदार ड्रेस के साथ ग्लैमरस मेकअप ने सोनम की खूबसूरती को और निखारा है

गाउन के साथ सोनम ने ग्रीन क्रॉस नेकलेस को पेयर किया है

उनकी लहराती ज़ुल्फें भी काफी स्टाइलिश लग रही हैं

फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने यह गाउन डिजाइन किया है

ऑफ-शोल्डर नेकलाइन और कॉर्सेट ने सोनम के बॉडी फिगर को एन्हैन्स किया है

सोनम कपूर के इस लुक में हाई फैशन और हॉटनेस का परफेक्ट मेल दिख रहा है