आज है यामी गौतम का जन्मदिन, जानें उनकी Net Worth
यामी गौतम आज अपना 36वां जन्मदिन मना रही हैं
उन्होंने छोटे पर्दे से करियर की शुरुआत की और आज वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस हैं
उनकी पहली बॉलीवुड फिल्म 'विक्की डोनर' थी
यामी फिल्मों और विज्ञापनों से मोटी कमाई करती हैं
उनकी नेटवर्थ लगभग 90 करोड़ रुपए है
'फेयर एंड लवली' विज्ञापन से यामी को पहचान मिली थी
उनके पास कई महंगी गाड़ियों का कलेक्शन भी है
यामी गौतम ने 2021 में निर्देशक आदित्य धर से शादी की थी
यामी ने 'उरी', 'बाला', 'थर्सडे', जैसी हिट फिल्मों में लीड रोल किया है
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
और {{ contributors.1.name }}
Read Next