जानें भारतीय आर्ट सिनेमा के जनक डायरेक्टर Shyam Benegal के बारे में

डायरेक्टर श्याम बेनेगल का जन्म 14 दिसंबर 1934 को हैदराबाद में हुआ था

उन्होंने अपने करियर की शुरुआत कॉपी राइटर तौर पर की थी

बेनेगल ने 24 फीचर फिल्में और 45 डॉक्यूमेंट्री बनाई हैं

उनकी पहली फिल्म 'अंकुर' की आज भी सराहना की जाती है

1982 में श्याम बेनेगल ने सत्यजित राय पर डॉक्यूमेंट्री बनाई थी

उन्हें 1976 में पद्मश्री और 1991 में पद्मभूषण से सम्मानित किया गया था

2005 में श्याम बेनेगल को दादा साहब फाल्के पुरस्कार मिला था और कल उनका निधन हो गया है

बेनेगल की फिल्में आर्ट जॉनर की होते हुए भी बॉक्स ऑफिस पर सफल होती थीं

श्याम बेनेगल ने 'मंडी','जुबैदा','कलयुग' जैसी शानदार फिल्में बनाई है