लापता लेडी का ये Hot Look कर देगा हैरान

"लापता लेडीज" में नितांशी गोयल ने फूल का किरदार निभाया है

नितांशी ने अपने किरदार से सबका दिल जीत लिया है

उनके ऑफ स्क्रीन लुक्स के भी लोग दिवाने हो रहे हैं

ग्रीन प्लेन साड़ी और स्टोन वर्क नेकलेस में वे शानदार लग रही हैं

खुले और कर्ल किए हुए बाल उनके साड़ी लुक को और निखार रहे हैं

एथनिक और वेस्टर्न दोनों ही लुक्स में नितांशी बेहद खूबसूरत लगती हैं

फैंस नितांशी के आउटफिट्स से स्टाइलिंग टिप्स लेते हैं