इस कारण से 'डिस्को किंग' बप्‍पी लहिरी पहनते थे ढेर सारा सोना

बप्‍पी लहिरी का जन्म 27 नवंबर 1952 को जलपाईगुड़ी, पश्चिम बंगाल में हुआ था

बप्पी दा ने बॉलीवुड में डिस्को गीतों की शुरुआत की थी

बप्पी दा हमेशा ढेर सारा सोना पहने नजर आते थे

वे हॉलीवुड सिंगर एल्विस प्रेस्ली से सोना पहनने के लिए प्रेरित हुए थे

बप्‍पी लहिरी सोने को अपने लिए लकी और सफलता का प्रतीक मानते थे

'कोई यहां नाचे-नाचे' और 'आई एम ए डिस्को डांसर' उनके मशहूर गाने हैं

बता दें कि सबसे ज्यादा रीमिक्स उनके गानों के बनाए गए हैं

बप्‍पी लहिरी ने 500 से ज्यादा गानों को कंपोज किया है

उनका निधन 2022 में 69 साल की उम्र में हुआ था