क्या आप जानते हैं कि IPL में चीयरलीडर्स को कितनी सैलरी मिलती है
आईपीएल में चीयरलीडर्स की शुरुआत 2008 में हुई थी
इनका काम होता है फैंस को एंटरटेन करना, खासकर चौके-छक्के और विकेट गिरने पर
ये चीयरलीडर्स दुनियाभर से आती हैं, जैसे ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका और इंग्लैंड
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, चीयरलीडर्स को हर मैच सैलरी मिलती है
हर टीम अपने चीयरलीडर्स को अलग-अलग सैलरी देती है
एक चीयरलीडर को प्रति मैच एवरेज 14 हजार से 17 हजार रुपए सैलरी मिलती है
IPL में चीयरलीडर्स को सबसे ज्यादा सैलरी KKR की टीम देती है
KKR एक चीयरलीडर को हर मैच के लिए 24 हजार रुपए देती है
CSK, SRH चीयरलीडर्स को हर मैच के लिए 12 हजार रुपए देती हैं