DELHI: Raju Shrivastava के परिवार पर संकट, छोटा भाई काजू भी AIIMS में एडमिट, योगी ने की परिवार से बात, हरसंभव मदद का भरोसा दिया

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
DELHI: Raju Shrivastava के परिवार पर संकट, छोटा भाई काजू भी AIIMS  में एडमिट, योगी ने की परिवार से बात, हरसंभव मदद का भरोसा दिया

DELHI.राजू श्रीवास्तव (Raju shrivastava)के वेंटिलेटर (ventilator) पर होने की खबर सुनकर फैंस उनके लिए बेहद चिंतित हैं और उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे है। राजू  की हालत नाजुक बताई जा रही है। उनकी हेल्थ का अपडेट आने के बाद अब उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री (Uttar Pradesh) योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) ने राजू के परिवार से बात की है और उन्हें हरसंभव मदद करने का भरोसा दिलाया है। योगी ने राज्य सरकार के सभी अधिकारियों को राजू के परिजनों को हर संभव मदद देने के निर्देश दिए हैं। 





वेंटिलेटर पर हैं राजू





बताया जा रहा है कि अस्पताल में राजू की एंजियोग्राफी (angiography) की गई। इसमें एक बड़े पार्ट में 100 % ब्लॉकेज मिला है। अस्पताल में वो डॉक्टरों की नगरानी में है और उनकी हालत ज्यादा खराब है। अभी राजू वेंटिलेटर सपोर्ट पर है। दरअसल राजू होटल के जिम में वर्कआउट कर रहे थे। ट्रेडमिल पर दौड़ते वक्त हार्ट अटैक आया था। इसके बाद राजू को अस्पताल ले जाया गया। राजू के पीआरओ अजीत सक्सेना ने बताया कि कॉमेडियन बीजेपी के कुछ बड़े नेताओं से मिलने दिल्ली आए थे। सुबह जिम करने गए थे, तभी उन्हें हार्ट अटैक आ गया। 





नहीं कर रहा ब्रेन रिस्पांस 





दिल्ली एम्स के ICU में उनका ट्रीटमेंट चल रहा है। राजू के PRO गर्वित नारंग ने बताया कि शाम को डॉक्टरों ने एंजियोप्लास्टी की है,लेकिन अभी उनका ब्रेन रिस्पांस नहीं कर रहा है। राजू को अस्पातल में भर्ती हुए 23 घंटे से अधिक समय हो गया है लेकिन अभी तक उन्हें होश नहीं आया है। 





छोटा भाई काजू भी AIIMS में भर्ती





जानकारी के मुताबिक, राजू के छोटे भाई काजू का भी AIIMS में इलाज चल रहा है। उन्हें कान के नीचे गांठ थी, जिसका ऑपरेशन वहां पर किया गया है। वो 3 दिनों से अस्पताल में भर्ती है। 



 



Heart Attack Chief Minister Yogi Adityanath मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ Delhi दिल्ली बॉलीवुड Uttar Pradesh उत्तर प्रदेश राजू श्रीवास्तव Comedian Raju Shrivastava कॉमेडियन Entertainment ventilator support एंटरटेनमेंट दिल का दौरा वेंटिलेटर सपोर्ट