MUMBAI:50 लाख के सवाल पर अटके दुलीचंद अग्रवाल, लाइफलाइन का इस्तेमाल करके दिया सही जवाब

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
MUMBAI:50 लाख के सवाल पर अटके दुलीचंद अग्रवाल, लाइफलाइन का इस्तेमाल करके दिया सही जवाब

Mumbai.कौन बनेगा करोड़पति (Kaun Banega Crorepati)शुरू हो चुका है। फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट में सही जवाब देने के बाद दुलीचंद अग्रवाल अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan)के सामने हॉट सीट पर पहुंचे। सवाल-जबाव का सिलसिला शुरु हुआ। 25 लाख रुपए तक दुलीचंद (Dulichand) कॉन्फिडेंस सारे सवालों का जबाव देते नजर आए। लेकिन  50 लाख के सवाल पर आते-आते वो अटक गए। 





50 लाख के सवाल पर अटके दुलीचंद





अमिताभ ने दुलीचंद से चुनाव से जुड़ा सवाल पूछा। उन्होंने पूछा कि 1953 में भारत के पहले मुख्य चुनाव आयुक्त की देखरेख में किस देश का संसदीय चुनाव हुआ था? इसके साथ उन्होंने चार ऑप्शन भी दिए।





ये ऑप्शन थे...







  • नेपाल



  • अफगानिस्तान


  • सूडान


  • साउथ अफ्रीका 






  • इस पश्न की सही जवाब ऑप्शन 'D'यानी सूडान था। 





    लाइफलाइन का इस्तेमाल कर दिया इसका सही जवाब





    50 लाख के इस सवाल का जवाव देने के लिए दुलीचंद ने  50:50 लाइफलाइन ली। लाइफलाइन का इस्तेमाल करने के बाद उन्होंने अपना जवाब दिया। इसके बाद अमिताभ ने उन्हें बताया कि उन्होंने सही जवाब दिया है, इतने में दुलीचंद करते है कि अरे मेरी लाइफलाइन बेकार हो गई, सर। मैंने ये पढ़ा था, लेकिन मैं कन्फ्यूज हो गया था। दुलीचंद ने बिग बी को बताया कि वो लगभग 21 सालों से शो में आने की कोशिश कर रहे थे। अब उनकी 21 सालों की शो में आने की तपस्या पूरी हो गई है। 







    amitabh bachchan अमिताभ बच्चन Kaun Banega Crorepati कौन बनेगा करोड़पति Bollywood Social Media सोशल मीडिया Mumbai Television कंटेस्टेंट बिग बी Dulichand दुलीचंद