क्या आपको पता है मध्यप्रदेश की इन खूबसूरत जगहों पर हुई है इन फिल्मों की शूटिंग

Selfie

इंदौर के व्यस्त बाजारों में फिल्म की शूटिंग ने रंग भर दिए।

Love Hostel

फिल्म की शूटिंग भोपाल और उसके आसपास की लोकेशंस पर की गई है।

Lapata Ladies

फिल्म की शूटिंग सीहोर जिले के बमुलिया और धामनखेड़ा गांवों में की गई है।

Fukrey

भोपाल के सांस्कृतिक दृश्यों ने फिल्म को जीवंत बना दिया।

The Railwaymen

इस फिल्म की शूटिंग मुंबई के अलावा भोपाल और होशंगाबाद में भी की गई है।

Panchayat

पंचायत की शूटिंग मध्य प्रदेश के सीहोर जिले के महोदिया गांव में की गई थी।

Dunki

फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले के भेड़ाघाट और धुआंधार क्षेत्र में की गई थी।

Bhool Bhulaiyaa 3

फिल्म की शूटिंग मध्य प्रदेश के ओरछा में की गई थी, जो अपने ऐतिहासिक महलों और किलों के लिए प्रसिद्ध है।

Stree 2

फिल्म 'स्त्री 2' की शूटिंग मध्यप्रदेश के भोपाल और चंदेरी में की गई है।

The Great Indian Family

भोपाल की विविधता ने फिल्म को आकर्षक बना दिया।