Jr NTR की ऐसी स्टोरी जो दिखाती है असली स्टार्स की पहचान
जूनियर एनटीआर का असली नाम नंदमुरी तारक रामाराव है
वे 20 मई को अपना 41वां जन्मदिन मना रहे हैं
जूनियर एनटीआर ने राजामौली के साथ RRR में धमाकेदार परफॉरमेंस दिया
आरआरआर ने उन्हें पूरे देश में सुपरस्टार बना दिया
बचपन में लोग उनके लुक्स पर मजाक उड़ाते थे
एक टाइम था जब उनका वजन 100 किलो था
उन्होंने खूब मेहनत करके वजन 20 किलो कम किया
लोक परलोक फिल्म में उनके लुक की खूब तारीफ हुई
जूनियर एनटीआर ने साल 2011 में लक्ष्मी प्रणती से शादी की
उनकी शादी में करीब 100 करोड़ रुपए खर्च हुए थे
वे अब पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं और देश-विदेश में करोड़ों फैंस रखते हैं