कौन है फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में कदम रखने वाली Aneet Padda
अनीत पड्डा का जन्म 14 अक्टूबर 2002 को पंजाब में हुआ था
वो एक छोटे शहर से आती हैं, पर सपने बड़े देखती हैं
उन्होंने अपनी स्कूली पढ़ाई अमृतसर के स्प्रिंग डेल सीनियर स्कूल से की
अनीत ने अपने करियर की शुरुआत मॉडलिंग से की थी
अनीत ने फिल्म सैयारा से बॉलीवुड में डेब्यू किया है
इस फिल्म में उनके साथ अहान पांडे भी हैं, जो अनन्या के कजन हैं
सैयारा उनकी पहली बड़ी फिल्म है, जिसमें वो मेन लीड में हैं
फिल्म में उनकी परफॉर्मेंस को अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है
सैयारा एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है
अनीत पड्डा बॉलीवुड की नई उम्मीद बनकर उभरी हैं