11 साल के करियर में Kriti Sanon ने बॉलीवुड से कितनी दौलत कमाई?
कृति सेनन का जन्म दिल्ली में 27 जुलाई 1989 को हुआ था
कृति का बचपन से ही एक्ट्रेस बनने का सपना था
कृति की पहली बॉलीवुड फिल्म हीरोपंती थी
हीरोपंती में कृति ने टाइगर श्रॉफ के साथ काम किया
हीरोपंती से पहले, उन्होंने तेलुगु फिल्म नेनोक्कडीने में काम किया था
उनको दिलवाले और मिमी जैसी फिल्मों से भी इंडस्ट्री पहचान मिली
कृति ने शाहरुख और अक्षय जैसे बड़े स्टार्स के साथ काम किया है
कृति सेनन की नेट वर्थ लगभग 82 करोड़ रुपए है
अपने 11 साल के करियर में कृति ने 15 से ज्यादा फिल्मों में काम किया है
सोशल मीडिया पर कृति सेनन की बहुत बड़ी फैन फॉलोइंग है