जन्मदिन पर जानिए क्यूट कृतिका कामरा की लाइफ से जुड़ी कुछ बातें

कृतिका कामरा का जन्म 25 अक्टूबर को उत्तर प्रदेश हुआ था

एक्टिंग से पहले, कृतिका एक फैशन डिजाइनिंग की स्टूडेंट थीं

कृतिका का टीवी डेब्यू 2007 में हुआ था

कृतिका को असली पहचान कितनी मोहब्बत है शो से मिली

कुछ तो लोग कहेंगे में कृतिका का डॉक्टर रोल काफी फेमस हुआ

कृतिका ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत फिल्म मित्रों से की

कृतिका पॉपुलर वेब सीरीज बंबई मेरी जान में भी दिख चुकी हैं

इस बेब सिरीज के लिए उन्हें बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का अवॉर्ड मिला

बंबई मेरी जान' के लिए मोस्ट डैजलिंग परफॉर्मर अवॉर्ड भी मिला

कृतिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं