इस बॉलीवुड मूवी से धक धक गर्ल Madhuri Dixit को मिली थी बॉलीवुड इंडस्ट्री में पॉपुलरीटी
माधुरी दीक्षित इंडियन सिनेमा की फेमस एक्ट्रेस हैं
उनका जन्म 15 मई 1967 को मुंबई में हुआ था
माधुरी ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1984 में फिल्म अबोध से की थी
माधुरी को फिल्म इंडस्ट्री में ढक ढक गर्ल के नाम से जाना जाता है
माधुरी 1990 के डिकेड की सबसे सक्सेसफुल और एक्सपेंसिव एक्ट्रेस में से हैं
उन्होंने छह बार फिल्मफेयर अवॉर्ड जीते हैं
1988 में आइ फिल्म तेजाब से माधुरी दीक्षित को बिग फेम मिली
माधुरी ने 1999 में श्रीराम नेने से शादी की और उनके दो बेटे हैं
वे डांस रियलिटी शो झलक दिखला जा की जज भी रह चुकी हैं
माधुरी दीक्षित आज भी बॉलीवुड की एक आइकॉनिक और पॉपुलर एक्ट्रेस हैं