स्वदेश स्टोर इनॉगरेशन से पहले Nita Ambani ने की पूजा, देखें तस्वीरें
नीता अंबानी ने मुंबई के इरोस में स्वदेश स्टोर खोलने से पहले पूजा की
पूजा में उनकी बेटी ईशा और बहुएं श्लोका और राधिका भी शामिल थीं
स्वदेश स्टोर 25 जुलाई, 2025 को मुंबई में खुलेगा
नीता ने मदुरै कॉटन घरचोला साड़ी पहनी, जिसे राजकोट के कारीगर ने 10 महीने में बुना
उन्होंने अपनी परदादी का अंगूठी जैसा बाजूबन्ध पहना, जो शादी के दिन भी पहना था
स्वदेश का पर्पस इंडियन हैंडीक्राफ्ट्स को बचाना है
स्वदेश स्टोर का मैनेजमेंट नीता अंबानी के रिलायंस फाउंडेशन कर रहा है
स्वदेश स्टोर का इनॉगरेशन इंडियन कल्चर और क्राफ्ट्स को रेस्पेक्ट करता है
स्वदेश स्टोर के इनॉगरेशन से पहले की पूजा की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की गईं
नीता अंबानी का स्वदेश स्टोर इनॉगरेशन इंडियन कल्चर को बढ़ावा देने का एक कदम है