33 साल की हुईं बॉलीवुड की साकी-साकी गर्ल

नोरा फतेही 6 फरवरी 2025 को अपना 33वां जन्मदिन मना रहीं हैं

नोरा फतेही का जन्म कनाडा में हुआ था

नोरा ने फिल्म ‘रोर: टाइगर ऑफ द सुंदरबन’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया

करियर के शुरुआत में उन्होंने कॉफी शॉप और टेलीकॉलर की नौकरी भी की

‘बिग बॉस 9’ और ‘झलक दिखला जा’ से नोरा को पॉपुलरिटी मिली

नोरा फतेही केवल 5000 रुपये लेकर भारत आई थीं

लेकिन ‘दिलबर’, ‘साकी साकी’ और ‘कमरिया’ ने उन्हें डांस आइकॉन बना दिया