Hania Aamir ने भारत-पाक को बताया 'चचेरे भाई', कहा- हम एक जैसे हैं

हानिया आमिर पाकिस्तानी अभिनेत्री हैं और वो भारत में भी काफी लोकप्रिय हैं

बता दें कि हानिया आमिर के भारत में कई करीबी दोस्त हैं

हानिया का जन्म पाकिस्तान के रावलपिंडी में 12 फरवरी 1997 को हुआ था

हानिया आमिर ने "जनान" (2016) से अभिनय करियर की शुरुआत की थी

हानिया को "मेरे हमसफर" और "कभी मैं कभी तुम" सीरियल के लिए जाना जाता है

हानिया ने एक इंटरव्यू में भारत और पाकिस्तान को "दूर के चचेरे भाई" कहा है

इंस्टाग्राम पर हानिया के 17 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स हैं