AI लव स्टोरी पर बेस्ड है जाह्नवी-सिद्धार्थ की नई फिल्म Param Sundari
फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त 2025 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई है
इस फिल्म में जाह्नवी कपूर और सिद्धार्थ मल्होत्रा लीड रोल में हैं
फिल्म का डायरेक्शन तुषार जलोटा ने किया है
परम सुंदरी का बजट करीब 40-50 करोड़ रुपए है
फिल्म की स्टोरी एक AI ऐप पर बेस्ड है
स्टोरी में एक दिल्ली का लड़का परम है
परम को ऐप के जरिए सुंदरी मिलती है, जो केरल की है
फिल्म का नाम परम सुंदरी इन्हीं दो कैरेक्टर के नाम पर है
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 3 दिनों में 43.25 करोड़ रुपए हुआ