Raksha Bandhan पर जरूर देखें भाई-बहन के रिश्ते को डिफाइन करने वाली ये फिल्में

रक्षाबंधन का त्योहार भाई-बहन के रिश्ते को बहुत ही खास बनाता है

इस बार रक्षाबंधन का पर्व 9 अगस्त को मनाया जाएगा

ऐसे में इस राखी इन फिल्मों को देखकर अपनी मेमोरीज को स्पेशल बनाएं

Raksha Bandhan

अक्षय कुमार की यह फिल्म भाई की सैक्रिफाइस और बहनों के लिए उसके अनकंडीशनल लव की कहानी है

Iqbal

एक गूंगे-बहरे क्रिकेटर के सपने को उसकी बहन कैसे सपोर्ट करती है, यह फिल्म उसी इमोशनल जर्नी को दिखाती है

Bum Bum Bole

यह फिल्म गरीबी में भी एक भाई-बहन के मासूम और प्यारे रिश्ते को बहुत ही खूबसूरती से दिखाती है

Josh

शाहरुख और ऐश्वर्या की यह फिल्म बताती है कि भाई-बहन कैसे एक-दूसरे के लिए पूरी दुनिया से लड़ जाते हैं

Fiza

करिश्मा कपूर की यह कहानी दिखाती है कि एक बहन अपने भाई को बचाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती है

Dil Dhadakne Do

यह मॉडर्न फैमिली ड्रामा है, जहां भाई-बहन एक-दूसरे की सीक्रेट्स और प्रॉब्लम्स को समझते हैं

Sarbjit

यह एक बहन की सच्ची कहानी है, जिसने अपने भाई को वापस लाने के लिए हार नहीं मानी