रेड और गोल्डन लहंगे में ग्रेसफुल और एलिगेंट दिखीं फैशन दिवा Rasha Thadani
रशा थडानी अक्सर अपने ट्रेडिशनल लुक्स में बहुत ही एलिगेंट और ग्रेसफुल दिखती हैं
वह ज्यादातर पेस्टल और सोबर कलर्स के एथनिक वियर्स चुनती हैं
उनके ट्रेडिशनल आउटफिट्स में साड़ी, लहंगा और सूट शामिल हैं
रशा अपने ट्रेडिशनल लुक के साथ मिनिमल मेकअप ही रखती हैं जो उनकी नेचुरल ब्यूटी को बढ़ाता है
इस पिक्चर में रशा ने एक ब्यूटीफुल रेड ट्रेडिशनल लहंगा पहना है
लहंगे पर गोल्डन कलर की बारीक एम्ब्रॉयडरी और काम किया गया है
उनका दुपट्टा नेट का है और उस पर भी गोल्डन वर्क है
रशा ने अपने लुक को मिनिमल जूलरी के साथ कंप्लीट किया है
उनके ट्रेडिशनल हेयरस्टाइल अक्सर ओपन हेयर या सिंपल बन होते हैं
उनका यह ट्रेडिशनल लुक फैशन और एलिगेंस का एक परफेक्ट इंस्टेंस है