नए फोटोशूट में उमराव जान के लुक में नजर आईं रेखा

सोशल मीडिया पर इन दिनों रेखा का नया लुक वायरल हो रहा है

रेखा ने मनीष मल्होत्रा डिजाइंड पिंक अनारकली सूट पहना था

इस आउटफिट में सोने की कढ़ाई और शानदार जरी का वर्क था

रेखा के उमराव जान लुक का फोटोशूट डब्बू रतनानी ने किया है

उन्होंने लुक के साथ मैचिंग चूड़ीदार और सुंदर दुपट्टा कैरी किया

कुंदन, पन्ना और मोती जैसी ज्वैलरी ने रेखा के लुक को इंहेस किया

रेखा का उमराव जान वाला लुक फैंस को बहुत पसंद आ रहा है