बॉलीवुड की सदाबहार क्वीन Actress Rekha को रेड सी फिल्म फेस्टिवल में मिला सम्मान
बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस रेखा को सऊदी अरब में बड़ा सम्मान मिला है
उन्हें रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में ऑनरी अवॉर्ड से नवाजा गया
ये अवॉर्ड उन्हें सिनेमा में उनके शानदार और लंबे कंट्रीब्यूशन के लिए दिया गया
रेखा 7 दिसंबर को Jeddah में हुए इस इंटरनेशनल फेस्टिवल में शामिल हुईं
अवॉर्ड सेरेमनी में उनकी आइकॉनिक फिल्म उमराव जान की स्क्रीनिंग हुई
फिल्म को फेस्टिवल के ट्रेजर्स स्ट्रैंड सेक्शन में दिखाया गया था
ये सेक्शन उन फिल्मों के लिए है जिन्हें रिस्टोर करके दिखाया जाता है
रेखा ने ये अवॉर्ड अपने फैंस, दोस्तों और परिवार को डेडिकेट किया
फेस्टिवल के आर्टिस्टिक डायरेक्टर ने रेखा को एक्टिंग की लिविंग लीजेंड बताया
ये फिल्म 27 जून 2025 को 4K रिस्टोर्ड वर्जन में री-रिलीज भी हुई थी