बॉलीवुड की एवरग्रीन ब्यूटी Rekha के इस अंदाज के फैंस भी हैं दिवाने
रेखा का शाही और ट्रेडिशनल स्टाइल हमेशा शानदार रहा है
उनकी अनोखी साड़ियां और अलग मेकअप हमेशा अवॉर्ड शो में ध्यान खींचते हैं
रेखा को कान्जीवरम साड़ियों की रानी कहा जाता है जो उनकी पहचान बन गई है
जब वो चलती हैं तो लगता है जैसे उनके साथ पूरी बॉलीवुड की शान चल रही है
उनका फैशन सेंस इतना युनिक है कि कोई भी दूसरा उसे कॉपी नहीं कर सकता
रेखा का स्टाइल टाइमलेस है जो आज भी फैशन ट्रेंड्स को टक्कर देता है
उनका हर अपीयरेंस एक फैशन स्टेटमेंट होता है, जिसमें उनका कॉन्फिडेंस साफ झलकता है
वह अपने बालों में जूड़ा और गजरा लगाकर इंडियन कल्चर को बड़े ही खूबसूरती से पेश करती हैं
रेखा ने साबित किया है कि ट्रेडिशनल कपड़े भी बेहद ग्लैमरस हो सकते हैं
वे आज भी फैशन आइकन हैं, जिनकी स्टाइलिंग से कई लोग इंस्पिरेशन लेते हैं