रिद्धि डोगरा की फिल्म पर महाराष्ट्र में मचा बवाल

नई फिल्म "अबीर गुलाल" में फवाद खान, रिद्धि डोगरा नजर आने वाले हैं

इस फिल्म का निर्देशन आरती एस. बगदी ने किया है

लेकिन एमएनएस ने फिल्म को महाराष्ट्र में बैन करने की मांग की है

फिल्म पर मराठी संस्कृति के खिलाफ संदेश देने का आरोप है

राज ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना का विरोध जारी है

रिद्धि ने बताया कि फिल्म बनाने के लिए उनके पास कानूनी अनुमति है

फिलहाल फिल्म की रिलीज और प्रमोशन पर सस्पेंस बना हुआ है