Pataudi परिवार के Saif Ali Khan के बारे में कितना जानते हैं आप?

सैफ अली खान का जन्म 16 अगस्त 1970 को नई दिल्ली के पटौदी परिवार में हुआ था

सैफ के पिता मंसूर अली खान पटौदी भारत के महान क्रिकेट कप्तान रहे हैं

सैफ ने इंग्लैंड में पढ़ाई की और Economics में डिग्री हासिल की है

सैफ ने यश चोपड़ा की फिल्म परंपरा से बॉलीवुड करियर की शुरुआत की थी

2001 में दिल चाहता है मूवी में सैफ के अभिनय को सबसे ज्यादा सराहा गया

सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर और उनके दो बच्चे, तैमूर और जेह हैं

सैफ ने Agent Vinod और Race जैसी एक्शन फिल्मों में अभिनय किया

1999 में हम साथ-साथ हैं मूवी ने सैफ को बॉलीवुड में पहली बड़ी पहचान दिलाई

सैफ को राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर अवार्ड मिल चुका है

सैफ को घुड़सवारी, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ने का बहुत शौक है