पैरेलल सिनेमा की क्वीन Shabana Azmi जिन्होंने इंडियन सिनेमा को दी नई दिशा

शबाना आजमी का जन्म 18 सितंबर 1950 को हुआ था

वह मशहूर शायर कैफी आजमी की बेटी हैं

शबाना ने 1974 में फिल्म अंकुर से अपने करियर की शुरुआत की

शबाना को पाँच बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का अवार्ड मिला

उन्होंने अपनी फिल्मों से कई सामाजिक और राजनीतिक मुद्दे उठाए

उन्होंने 1984 में लेखक जावेद अख्तर से शादी की।

वह सोशल वर्कर भी हैं और कई एनजीओ के साथ काम करती हैं

उन्होंने बेंगलुज लेडी जैसी अंतरराष्ट्रीय फिल्मों में भी काम किया है

शबाना कई सालों तक राज्यसभा की सांसद भी रह चुकी हैं