कैच लेते समय श्रेयस अय्यर को लगी गंभीर चोट, सिडनी अस्पताल में भर्ती
भारत-ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज हाल ही में सिडनी में समाप्त हुई
इस सीरीज में श्रेयस अय्यर भारतीय टीम के उप-कप्तान थे
तीसरे वनडे में कैच लेते समय श्रेयस अय्यर चोटिल हुए
जमीन पर गिरते ही अय्यर अपनी बाईं पसलियों को पकड़े दिखे
दर्द के कारण फिजियो को अय्यर को मैदान से बाहर ले जाना पड़ा
अय्यर को बाईं पसली के निचले हिस्से में चोट लगी
स्कैन में पता चला कि यह पसली की चोट से कहीं ज्यादा गंभीर है
चोट से उनके अंदरूनी हिस्से में खून का रिसाव शुरू हो गया
अय्यर को तुरंत सिडनी अस्पताल के ICU में भर्ती कराया गया