सिर्फ चार साल की ऐज से सिंगर Armaan Malik ने शुरू किया था का अपना म्यूजिक का सफर
अरमान मलिक का जन्म 22 जुलाई 1995 को मुंबई में हुआ
वह बॉलीवुड के फेमस सिंगर और कंपोजर अनु मलिक के भतीजे हैं
अरमान ने चार साल से ही इंडियन क्लासिकल म्यूजिक की ट्रेनिंग शुरू कर दी थी
उन्हें पहला बड़ा ब्रेक विशाल-शेखर की जोड़ी से मिला था
अरमान ने नौ साल की उम्र में सा रे गा मा पा लिटिल चैंप्स में भाग लिया था
उन्होंने फिल्म भूतनाथ के लिए अमिताभ बच्चन के साथ गाना रिकॉर्ड किया था
अब तक वह लगभग 100-200 कमर्शियल एड्स में अपनी आवाज दे चुके हैं
उनका गाना मैं रहूं या न रहूं काफी पॉपुलर हुआ है
वह बचपन से ही कई प्लेटफार्म पर अपनी सिंगिंग का मैजिक दिखा चुके हैं
अरमान को उनकी वॉइस के लिए अप्रिशिएट जाता है