सिंगर Selena Gomez ने किया सगाई की ऐलान, जानें कौन है मंगेतर?

फेमस सिंगर सेलेना गोमेज ने अपने बॉयफ्रेंड बेनी ब्लैंको से सगाई की घोषणा की है

सेलेना ने इंस्टाग्राम पर इंगेजमेंट रिंग दिखाकर पोस्ट शेयर किया है

सेलेना और बेनी एक साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे हैं

सेलेना की दोस्त टेलर स्विफ्ट ने शादी के लिए बधाई दी और फ्लावर गर्ल बनने का वादा किया है

बेनी ब्लैंको एक फेमस अमेरिकन रेकॉर्ड प्रोड्यूसर और सॉन्ग राइटर हैं

सेलेना की उम्र 32 साल और बेनी की उम्र 36 साल है

सेलेना गोमेज की 2024 में नेटवर्थ 100 मिलियन डॉलर है