जानिए अवनीत कौर का डांसर से सोशल मीडिया क्वीन बनने तक सफर
अवनीत कौर का जन्म 13 अक्टूबर को पंजाब के जालंधर में हुआ
अवनीत ने अपने करियर की शुरुआत एक डांसर के तौर पर की थी
अवनीत का पहला शो डांस इंडिया डांस लिटिल मास्टर्स था
अवनीत ने अपने एक्टिंग की शुरुआत टीवी शो मेरी मां से की
अवनीत को सबसे ज्यादा पहचान अलादीन सीरियल से मिली
अवनीत ने फिल्म मर्दानी से बॉलीवुड में डेब्यू किया
अवनीत 400 से भी ज्यादा एडवरटाइजमेंट में काम कर चुकी हैं
अवनीत सोशल मीडिया, खासकर इंस्टाग्राम पर बहुत फेमस हैं
अवनीत की पहली लीड रोल वाली फिल्म टीकू वेड्स शेरू थी
अवनीत आज टीवी, फिल्म और सोशल मीडिया की बड़ी स्टार बन चुकी हैं