जगराते से शुरू हुआ था Sunidhi Chauhan का सिंगिंग करियर, ऐसे बनीं वो क्वीन ऑफ सिंगर्स
सुनिधि चौहान का जन्म 14 अगस्त 1983 को नई दिल्ली में हुआ था
वह एक इंडियन प्लेबैक सिंगर हैं
उन्होंने 4 साल की ऐज से ही गाना शुरू कर दिया था
उनके पिता दुष्यंत चौहान खुद एक थिएटर कलाकार थे
सुनिधि का पहला स्टेज परफॉर्मेंस जगराते में हुआ था
सिंगिंग करियर की शुरुआत उन्होंने टीवी शो मेरी आवाज सुनो से की थी
सुनिधि को 2004 की मूवी धूम मचाले के लिए फिल्मफेयर नॉमिनेशन मिला था
सुनिधि को पहला बड़ा ब्रेक राम गोपाल वर्मा की फिल्म मस्त से मिला था
उनकी तुलना अक्सर इंटरनेशनल पॉप स्टार शकीरा से की जाती है
उन्होंने लगभग 3000 से ज्यादा गाने गाए हैं
उन्हें आज भी इंडियन म्यूजिक इंडस्ट्री की क्वीन ऑफ सिंगर्स में से एक माना जाता है