Border 2 Box Office: सनी पाजी की दहाड़ से कांपा बॉलीवुड, तोड़े सारे रिकॉर्ड

सनी देओल की नई फिल्म बॉर्डर 2 बॉक्स ऑफिस पर कहर ढा रही है

फैंस को उम्मीद है कि बॉर्डर 2 सनी के करियर की अगली ब्लॉकबस्टर होगी

सनी पाजी ने अपने 43 साल के करियर में कई सुपरहिट फिल्में दी हैं

1983 में फिल्म बेताब से सनी ने धमाकेदार डेब्यू किया था

राजकुमार संतोषी की घायल ने सनी को एंग्री यंग मैन बना दिया

गदर सनी के करियर की पहली ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर फिल्म बनी

22 साल बाद गदर 2 से सनी ने बॉक्स ऑफिस पर सुनामी ला दी

दामिनी, घातक और जीत जैसी फिल्में आज भी लोगों की फेवरेट हैं

इंडियन और यमला पगला दीवाना ने भी सनी का जलवा बरकरार रखा

आज भी सनी अपनी पावरफुल एक्टिंग से यंग स्टार्स को टक्कर दे रहे हैं