द व्हिसल ब्लोअर: व्यापमं घोटाले पर वेबसीरीज, BJP सांसद लीड रोल में, कांग्रेस ने ये कहा

author-image
एडिट
New Update
द व्हिसल ब्लोअर: व्यापमं घोटाले पर वेबसीरीज, BJP सांसद लीड रोल में, कांग्रेस ने ये कहा

भोपाल. मध्यप्रदेश में हुए व्यापमं महाघोटाले (vyapam scam) पर 17 दिसंबर को वेबसीरीज आ रहा है। सोनी लिव (Sony liv) ने इसका ट्रेलर जारी कर दिया है। वेबसीरीज मुख्य रूप से मेडिकल प्रवेश परीक्षा PMT पर केंद्रित है। सीरीज की खास बात ये है कि इसमें बीजेपी सांसद रविकिशन (BJP MP Ravi Kishan) लीड रोल में है। जिनकी धमाकेदार डॉयलाग से एंट्री होती है। भोपाल और मुंबई में इस सीरीज की शूटिंग हुई है। वहीं, कांग्रेस (congress) ने सीरीज के बहाने फिर निशाना साधा है।

फर्जी डॉक्टर बनाते हैं रविकिशन

रविकिशन का पहला ही डायलॉग है कि एक इंसान की औकात नहीं है, एक बड़े अस्पताल में भर्ती होने की। लेकिन आपके बच्चे ने सपना देख लिया कि उसी हॉस्पिटल में डॉक्टर बनना है तब आप क्या करेंगे? पूरी सीरीज (Webseries) एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है। जिसमें बीच-बीच में इनवेस्टिगेटिव जर्नलिज्म की झलक भी दिखती है। मनोज पिल्ले ने इस सीरीज को डायरेक्ट किया है। सीरीज का नाम है द व्हीसल ब्लोअर। (The whiste Blower) 

डीन की हुई थी रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत

घोटाले की जांच के दौरान ही मप्र में एक कॉलेज डीन की रहस्यमयी परिस्थितियों में मौत हुई थी, उसके बेटे का किरदार ऋत्विक भौमिक निभा रहे हैं। सीरीज में बताया गया है कि डीन व्यापमं गड़बड़ी के पक्ष में नहीं थे और कुछ नाम उजागर करना चाहते थे, तभी उनकी संदिग्ध मौत हो गई थी। बेटा उन बातों का खुलासा करेगा। 

घोटाले की चपेट में प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस अधिकारी से लेकर कई राजनेता भी आए थे और उन्हें जेल तक जाना पड़ा। इसका खुलासा ग्वालियर के एक सरकारी अस्पताल और मेडिकल कॉलज के डॉक्टर और एक स्थानीय युवक ने किया था। घोटाले से जुड़े छोटे-मोटे आरिपियों और गवाहों से लेकर 40 लोगों की मौत हो चुकी है। बाद के दिनों में यह मामला चुनावी मुद्दा भी बना था। 

कांग्रेस ने साधा निशाना

कांग्रेस नेता नरेंद्र सलूजा ने कहा कि जिस व्यापमं कांड से प्रदेश, देश भर में कलंकित हुआ, उसका सच जल्द ही आ रहा है सामने व्हिसल ब्लोवर।   

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

CONGRESS BJP MP Ravi Kishan Vyapam scam TheSootr Sony liv Webseries The whiste Blower द व्हीसल ब्लोअर The Whistle Blower Webseries