इस सुपरस्टार से होती है बॉलीवुड के नए एक्शन किंग Tiger Shroff की तुलना
टाइगर श्रॉफ आज अपना 35वां जन्मदिन माना रहे हैं
टाइगर का असली नाम जय हेमंत श्रॉफ है
टाइगर उनका निकनेम है और उन्होंने इसी नाम से बॉलीवुड में एंट्री ली
उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू हीरोपंती फिल्म से किया
बॉलीवुड डेब्यू से पहले उनका नाम मॉडल एंजेला जॉनसन से जुड़ा था
उन्होंने साल 2009 में फौजी नामक टीवी शो का ऑफर ठुकरा दिया था
कम लोग जानते हैं कि उन्होंने आमिर खान को धूम 3 के लिए ट्रेनिंग दी थी
वो नशे और सिगरेट से दूर रहते हैं और फिटनेस फ्रीक हैं
वे एक ट्रेंड मार्शल आर्टिस्ट और जबरदस्त एक्शन हीरो हैं
उनके डांस और एक्शन की तुलना ऋतिक रोशन से की जाती है
{{ primary_category.name }}
{{title}}
By {{ contributors.0.name }}
& {{ contributors.1.name }}
Read Next