उर्फी का जलवा
thesootr
होम / मनोरंजन / उर्फी ने कभी टॉप ही नहीं पहना, कभी मोबाइ...

उर्फी ने कभी टॉप ही नहीं पहना, कभी मोबाइल-बोरी से बनाई ड्रेस तो कभी नाखून से बने कपड़े पहने

Pratibha Rana
Feb 16, 2023 11:53 AM
'एक्ट्रेस उर्फी जावेद अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने ड्रेसिंग सेंस आउट अतरंगी फैशन की वजह से सुर्खियों में बनी रहती है। उर्फी जावेद कब किस चीज से अपनी ड्रेस बना ले कोई नहीं जानता है। कभी वह न्यूजपेपर से ड्रेस बना लेती हैं तो कभी तारों से। उर्फी का ये अंदाज ही निराला है। '
उर्फी का ये लुक अजीब नहीं लग रहा है और वो पूरे कपड़ों में दिखाई दे रही हैं, लेकिन जब उन्हें शीशे में उन्हें अच्छे से दिखा- तो सभी लोग चौंक गए!एक्ट्रेस सामने से पूरे कपड़ों में खड़ी हैं।
उर्फी का ये लुक अजीब नहीं लग रहा है और वो पूरे कपड़ों में दिखाई दे रही हैं, लेकिन जब उन्हें शीशे में उन्हें अच्छे से दिखा- तो सभी लोग चौंक गए!एक्ट्रेस सामने से पूरे कपड़ों में खड़ी हैं।
उर्फी ने सफेद रंग की फुल स्लीव शर्ट और काले रंग के पैंट पहने हुए हैं। साथ ही शर्ट के ऊपर बो-टाइ भी लगाई हुई है। उर्फी के ये जो पूरे कपड़े थे, वो सिर्फ उन्हें आगे से ही कवर कर रहे थे। पीछे से कपड़े गायब हैं!
उर्फी ने सफेद रंग की फुल स्लीव शर्ट और काले रंग के पैंट पहने हुए हैं। साथ ही शर्ट के ऊपर बो-टाइ भी लगाई हुई है। उर्फी के ये जो पूरे कपड़े थे, वो सिर्फ उन्हें आगे से ही कवर कर रहे थे। पीछे से कपड़े गायब हैं!
यहां पर उर्फी ने ब्लैक और गोल्डन कलर की यूनिक ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने ब्रा की जगह बर्थडे कैप या चॉकलेट कोन जैसी कोई चीज पहनी हुई थी।
यहां पर उर्फी ने ब्लैक और गोल्डन कलर की यूनिक ड्रेस पहनी हुई थी। उन्होंने ब्रा की जगह बर्थडे कैप या चॉकलेट कोन जैसी कोई चीज पहनी हुई थी।
इस फोटो में उर्फी ने नाखून की बनी ड्रेस पहनी है। उन्होंने नाखुन से अपर क्रॉप टॉप और स्कर्ट बनाकर पहनी है। यही नहीं, उन्होंने नाखूनों से चोकर बना दिया है।
इस फोटो में उर्फी ने नाखून की बनी ड्रेस पहनी है। उन्होंने नाखुन से अपर क्रॉप टॉप और स्कर्ट बनाकर पहनी है। यही नहीं, उन्होंने नाखूनों से चोकर बना दिया है।
उर्फी ने एक पैर की ड्रेस पहनी है। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में उर्फी का एक पैर एकदम खुला है।
उर्फी ने एक पैर की ड्रेस पहनी है। एक्ट्रेस ने ब्लैक कलर की ड्रेस पहनी है। इस ड्रेस में उर्फी का एक पैर एकदम खुला है।
एक्ट्रेस ने यहां पर बोरी से ड्रेस बनाई है। उन्होंने बोरी से क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट ड्रेस बनाई, जिसमें साइड कट है।
एक्ट्रेस ने यहां पर बोरी से ड्रेस बनाई है। उन्होंने बोरी से क्रॉप टॉप और शॉर्ट स्कर्ट ड्रेस बनाई, जिसमें साइड कट है।
उर्फी ने दो मोबाइल से शरीर को ढका हुआ है और चार्ज से बिकनी की स्ट्रैप बनाई है। उर्फी ने मिडिल पार्टेड हेयरबन बना कर अपने लुक के कंप्लीट किया है।
उर्फी ने दो मोबाइल से शरीर को ढका हुआ है और चार्ज से बिकनी की स्ट्रैप बनाई है। उर्फी ने मिडिल पार्टेड हेयरबन बना कर अपने लुक के कंप्लीट किया है।
उर्फी ने अपनी‌ ढेर सारी तस्वीरों से एक ड्रेस बना कर अपने बदन‌ को ढका हुआ है।
उर्फी ने अपनी‌ ढेर सारी तस्वीरों से एक ड्रेस बना कर अपने बदन‌ को ढका हुआ है।