जब "गर्ल्स डे आउट" पर मिलीं दुनिया की सबसे लंबी और सबसे छोटी महिला

दुनिया की सबसे लंबी महिला रूमेसा गेल्गी और सबसे छोटी महिला ज्योति आम्गे लंदन में मिलीं

152.36 cm की लंबाई के अंतर के बावजूद दोनों में गहरी दोस्ती हो गई है

रूमेसा की लंबाई 215.16 cm (7 फीट 1 इंच) है, जबकि ज्योति 62.8 cm (2 फीट 1 इंच) हैं

ज्योति आम्गे दुनिया की सबसे छोटी महिला हैं और गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर हैं

रूमेसा गेल्गी तुर्की की रहने वाली हैं और गिनीज रिकॉर्ड होल्डर हैं

रूमेसा को वीवर सिंड्रोम है, जबकि ज्योति को एकोंड्रोप्लासिया के कारण बौनापन है

ज्योति और रूमेसा ने चाय और पेस्ट्री का आनंद लेते हुए खूब बातें की है

रूमेसा ने ज्योति को "सबसे खूबसूरत महिला" और उनकी मुलाकात को "अद्भुत" बताया है

ज्योति आम्गे अमेरिका में दुनिया के सबसे लंबे आदमी सुल्तान कोसेन से भी मिल चुकी हैं