Advertisment

CM Helpline : अन्नदाता की चिता पर सिकने लगीं राजनीतिक रोटियां

author-image
New Update

सागर : सागर जिले के बंडा में किसान के आत्मदाह पर राजनीतिक लोगों और प्रशासनिक अधिकारियों ने अपनी-अपनी औपचारिकताएं निभाईं, लेकिन किसानों की समस्या पर किसी का ध्यान नहीं है। जो विधायक किसान की मौत के बाद धरने पर बैठे और रोते नजर आए, क्या उन्होंने कभी किसानों को जागरूक किया कि फसल में कीड़े लगें तो किससे संपर्क करें... किस अधिकारी के पास जाएं... किससे बात की जाए... कहां शिकायत करें? जो कलेक्टर जांच की बात कर रहे हैं क्या उन्होंने कभी कृषि विभाग के अधिकारियों को कहा कि रेंडम सैंपलिंग की कार्रवाई कर रिपोर्ट दें कि नकली कीटनाशक है या असली। इस खबर के माध्यम से आपको सीएम हेल्पलाइन के संबंध में जागरूक कर रहे हैं...

कैसे और कहां करें शिकायत

1 किसानों के लिए केंद्र सरकार ने किसान कॉल सेंटर शुरू किया है- जिसका नंबर है 1551 और 1800-180-1551. यह फ्री सेवा है। किसान अपनी स्थानीय भाषा में खेती बाड़ी से जुड़ी समस्या का समाधान हासिल करते हैं।

2  मप्र सरकार की कमल सुविधा केंद्र है जो किसानों की समस्याएं दूर करती है - 0755.2558823

Advertisment