पंचायत चुनाव: जमानत राशि वापस लेने कैंडिडेट्स को ऐसे करना होगा आवेदन, आज से शुरू हुई प्रोसेस

author-image
एडिट
New Update
पंचायत चुनाव: जमानत राशि वापस लेने कैंडिडेट्स को ऐसे करना होगा आवेदन, आज से शुरू हुई प्रोसेस

मध्यप्रदेश में पंचायत चुनाव निरस्त होने के बाद कैंडिडेट्स की जमानत राशि वापस की जा रही है। इसके लिए कैंडिडेट्स को कलेक्टर, एसडीएम या तहसील ऑफिस में आवेदन करना होगा। भोपाल में 30 दिसंबर से इसकी शुरुआत हो गई है। यह राशि बैंक अकाउंट में सीधे जमा की जाएगी।

ऐसे वापस लें अपनी राशि

जो कैंडिडेट्स जमानत राशि वापस चाहते हैं, वे तय फॉर्मेट में आवेदन करें। भोपाल में बैरसिया और हुजूर एसडीएम के यहां से राशि मिलेगी। कलेक्टर ऑफिस में जिन कैडिडेट्स ने जिला पंचायत सदस्य के लिए आवेदन जमा किए थे, वे भी राशि वापस पाने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स को वापस होगी राशि

चुनाव आयोग ने जो जमानत राशि तय की थी उसके अनुसार जिला पंचायत सदस्य के लिए नामांकन के साथ धरोहर राशि 8 हजार रुपए, जनपद के लिए 4 हजार, ग्राम पंचायत सरपंच के लिए 2 हजार और पंच के लिए 400 रुपए जमा करवाई थी, इसलिए अब यही राशि लौटाई जाएगी। MP में 2 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने नामांकन दाखिल किए थे। सबसे ज्यादा नामांकन पंच और सरपंच पद के लिए थे। जिला और जनपद सदस्यों के लिए भी नामांकन दाखिल किए गए।

द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :

https://bit.ly/thesootrapp

द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:

">Facebook  |   Twitter |   Instagram  |  Youtube

MP panchayat chunav how To Apply For The Refund Of The Security Deposit