इंदौर कलेक्ट्रेट में एक करोड़ का घोटाला, अकाउंटेंट ने एक करोड़ की रकम अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर की, आरोपी सस्पेंड

author-image
Pratibha Rana
एडिट
New Update
इंदौर कलेक्ट्रेट में एक करोड़ का घोटाला, अकाउंटेंट ने एक करोड़ की रकम अपनी पत्नी के खाते में ट्रांसफर की, आरोपी सस्पेंड

संजय गुप्ता, INDORE. इंदौर कलेक्टोरेट में अधिकारियों की नाक के नीचे एक करोड़ रुपए से ज्यादा का घोटाला हो गया। द सूत्र को मिली खास जानकारी के अनुसार कलेक्ट्रेट की लेखा शाखा के अकाउंटेंट मिलाप चौहान ने एक करोड़ से ज्यादा की राशि अपनी पत्नी और एक प्राइवेट कंपनी एक्स्ट्रीम सॉल्यूशन के खाते में ट्रांसफर कर दी। ये मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने आरोपी बाबू को सस्पेंड कर दिया है। 







— TheSootr (@TheSootr) March 20, 2023





यह है पूरा मामला




द सूत्र को मिली जानकारी के अनुसार इसका खुलासा तब हुआ जब कोष और लेखा विभाग के अधिकारियों ने चार दिन पहले शाखा का निरीक्षण किया। इसमें खुलासा हुआ कि जिला कार्यालय की लेखा शाखा में पदस्थ अकाउंटेंट मिलाप चौहान के वेतन खाता नंबर 20318207305 पर मनीष बाई और एक्सट्रीम साल्यूशन वेंडर के रूप में दिखाए गए है। कार्यालय से होने वाले भुगतान में जानबूझकर बैंक खाते के नंबर गलत डाले गए और चालानों की राशि का भुगतान इन दोनों खाते में कर दिया गया। 






ये खबर भी पढ़िए...











एक करोड़ से ज्यादा का गबन





प्रारंभिक तौर पर यह एक करोड़ के गबन का मामला माना जा रहा है। बताया जा रहा कि मिलाप चौहान सोमवार ( 20 मार्च) को कलेक्टोरेट भी नहीं पहुंचा। मामले की जानकारी कलेक्टर इलैयाराजा टी. को दी गई। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपी अकाउंटेंट की तलाश की जा रही है। वहीं मामले में अभी तक प्रशासन ने पुलिस को शिकायत कर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं कराई है। फिलहाल आरोपी बाबू को सस्पेंड कर दिया गया है।



MP News एमपी न्यूज Scam in Madhya Pradesh one crore scam in Indore Collectorate Babu Milap Chauhan मध्यप्रदेश में स्कैम इंदौर कलेक्टोरेट में एक करोड़ का घोटाला बाबू मिलाप चौहान