Advertisment

मध्यप्रदेश के दमोह के 13 मजदूर  कर्नाटक में बनाए गए बंधक, दो जान बचाकर भागे, गन्ना काटने के लिए नागपुर ले गया था जबलपुर का ठेकेदार

author-image
Rajeev Upadhyay
एडिट
New Update
मध्यप्रदेश के दमोह के 13 मजदूर  कर्नाटक में बनाए गए बंधक, दो जान बचाकर भागे, गन्ना काटने के लिए नागपुर ले गया था जबलपुर का ठेकेदार

Damoh. प्रदेश में खासकर बुंदेलखंड के मजदूरों को मजदूरी कराने ले जाने के नाम पर दूसरे प्रदेशों में ले जाकर उन्हें बंधक बनाया जा रहा है। दमोह जिले में इसी तरह का एक और मामला सामने आया है जहां दमोह के 13 मजदूरों को कर्नाटक में बंधक बनाकर मजदूरी कराई जा रही है। जिनमें से दो मजदूर किसी तरह भागकर दमोह पहुंचे, जिन्होंने यह जानकारी दी है। खबर मिलने के बाद पार्षद विवेक सेन अपने साथियों के साथ दोनों युवकों को लेकर कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य के पास पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी दी।





कर्नाटक के मिर्ची गांव से भागकर दमोह पहुंचे मजदूर सचिन चौहान ने बताया कि वह जमुनिया गांव का रहने वाला है और दमोह का गोलू ठाकुर नाम का युवक जमुनिया हजारी गांव के करीब 15 लोगों मजदूरी करने के लिए जबलपुर के ठेकेदार के माध्यम से गन्ना काटने के लिए नागपुर लेकर गया था। कुछ दिन वहां पर मजदूरी कराने के बाद जबलपुर के ठेकेदार ने इन सभी लोगों को कर्नाटक भेज दिया, जहां कर्नाटक प्रदेश के मिर्ची गांव में इन लोगों से मजदूरी कराई जा रही है और सभी को बंधक बना दिया गया है। यहां से चार सौ रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मजदूरी की बात कर ले गए थे, अब वहां पर उन्हें 100 रुपये दिये जा रहे हैं। 





परिसर से निकलने पर होती है मारपीट





सचिन ने बताया कि वहां किसी भी मजदूर को परिसर से बाहर निकलने की अनुमति नहीं है। यदि कोई जाने का प्रयास करता है, तो उसके साथ मारपीट की जाती है। मजदूर सचिन ने बताया कि वह और उसका एक साथी जगदीश रात में छिपते छुपाते वहां से भाग निकले। करीब 50 किलोमीटर पैदल चलने के बाद अलग-अलग वाहनों में सवार होकर दमोह पहुंचे हैं। उसने बताया कि वहां पर 13 मजदूर बंधक है। जिनके साथ मारपीट की जाती है। उन्हें कम खाना दिया जा रहा है। 

Advertisment





पार्षद विवेक सेन ने बताया की खबर मिलने के बाद वह इन दोनों युवकों को लेकर कलेक्टर के पास आए हैं। उन्हें आवेदन दिया है कि बंधक बनाए लोगों को छुड़ाया जाए। कलेक्टर ने कहा है कि मिर्ची गांव कर्नाटक के किस जिले में आता है। इसकी जानकारी लेकर उन्हें बताएं। वह वहां के कलेक्टर से बात करने के बाद उन लोगों को वहां से छुड़ाकर दमोह वापस लाएंगे। इन मजदूरों के साथ उनके परिजन भी कलेक्ट्रेट पहंुचे।





मजदूरों को बंधक बनाने का यह दूसरा मामला





मजदूरों को दूसरे प्रदेश में बंधक बनाने का यह दूसरा मामला है। इसके पहले दमोह के 17 मजदूरों को महाराष्ट्र में बंधक बनाकर रखा गया था। इसके बाद केंद्रीय राज्यमंत्री प्रहलाद पटैल के प्रयासों से प्रशासन ने इन मजदूरों को वहां से मुक्त कराया था और दमोह बुलाकर उन्हे सकुशल उनके घर तक पहंुचाया गया था।



Damoh News दमोह न्यूज Another case of hostage taking of labor Two laborers reached to DM Made hostage in Mirchi village of Karnataka मध्यप्रदेश के मजदूरों का बनाया जा रहा बंधक लेबर को बंधक बनाने का एक और मामला डीएम के पास पहुंचे दो मजदूर कर्नाटक के मिर्ची गांव में बनाया बंधक
Advertisment