ग्रामीण इलाकों में जमीन की नपाई का एक बेहद मामूली काम होता है... जमीन की नपाई के लिए आवेदन देना होता है पटवारी नपाई कर देता है... इतने छोटे से काम के लिए यदि लोगों को चार साल से भटकना पड़े तो इसे आप क्या कहेंगे.. ऐसा ही मामला विदिशा जिले के सिरोंज का है जहां पिछले कई सालों से 22 परिवार तहसील के चक्कर लगा रहे हैं... ये वो ही सिरोंज है जहां के विधायक अधिकारियों को जूते मारने का बयान दे चुके हैं...