/sootr/media/post_banners/e03c4046678e3e5eb230262ee1e3f8f8a21c2e79ec9ba774f5f6545553c07bec.png)
मध्य प्रदेश में पिछले एक साल में सरकारी अस्पतालों में इलाज के दौरान 13 हजार 530 नवजातों की मौत हुई। पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सवाल पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने विधानसभा में इसका जवाब दिया। सरकार की ओर से आया यह जवाब ही बच्चों के स्वास्थ्य और सुविधाओं के दावों पर कई सवाल खड़े कर रहा है।
SNCU में 13,530 नवजात बच्चों ने तोड़ा दम
जीतू पटवारी ने सरकार से पूछा था कि चाइल्ड इनटेंसिव केयर यूनिट में इलाज के दौरान पिछले पांच साल में कितने नवजात शिशुओं की मौत हुई? पटवारी ने पिछले दिनों भोपाल के हमीदिया अस्पताल में हुए हादसे की जांच को लेकर सवाल किए थे। इस पर मंत्री डॉ. चौधरी ने कहा कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री को कोविड मृतकों को सहायता राशि देने की जानकारी नहीं
कोरोना संक्रमण से मरने वालों के आश्रितों को सरकार ने अनुग्रह राशि देने का ऐलान किया है, लेकिन स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी को इसकी कोई जानकारी नहीं है। डॉ. चौधरी ने पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस विधायक तरुण भनोत के एक सवाल के जवाब में कहा कि कोविड से हुई मौत के एवज में मिलने वाली अनुग्रह राशि के संबंध में कोई अधिसूचना सरकार की तरफ से जारी नही हुई है।
द-सूत्र ऐप डाउनलोड करें :
द-सूत्र को फॉलो और लाइक करें:
">Facebook | Twitter | Instagram | Youtube
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us