Advertisment

उज्जैन में गायों के पैर से खुद को कुचलवाते हैं लोग, इससे मिलता है भगवान का आशीर्वाद ?

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
उज्जैन में गायों के पैर से खुद को कुचलवाते हैं लोग, इससे मिलता है भगवान का आशीर्वाद ?

उज्जैन के भीड़ावद गांव... यहां के लोग खुशी-खुशी खुद को गायों के पैर तले रौंदवाते हैं। लोगों का मानना है कि ऐसा करने से उन्हें भगवान का आशीर्वाद मिलता है और उनकी मन्नत पूरी हो जाती है। यह परंपरा पीढ़ियों से चली आ रही है। इस साल भी गोवर्धन पूजा के बाद मन्नतधारियों के ऊपर से गायें गुजरीं। इस मंज़र को देखने के लिए हर साल इस गांव में हजारो लोग जमा होते हैं।   

Advertisment