इंदौर में रिटायर्ड फ्लाइंग ऑफिसर ने की आत्महत्या, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी महिला, 69 साल का बुजुर्ग फांसी पर झूल

author-image
The Sootr CG
एडिट
New Update
इंदौर में रिटायर्ड फ्लाइंग ऑफिसर ने की आत्महत्या, अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे रही थी महिला, 69 साल का बुजुर्ग फांसी पर झूल

योगेश राठौर, INDORE. सेक्सटॉर्शन और ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर आईपीएस कॉलेज के स्टोर मैनेजर और इंदौर फ़्लाइंग क्लब के पूर्व अधिकारी ने अपनी जान दे दी है। आईपीएस कॉलेज में स्टोर मैनेजर 69 वर्षीय  विलास दलवी ने मैट्रिमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई, उसके बाद किसी महिला के संपर्क में आए। बातचीत शुरू की और बातचीत करते करते महिला ने बुजुर्ग का वीडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल किया। इससे परेशान होकर आईपीएस कॉलेज में स्टोर मैनेजर के पद पर पदस्थ दलवी ने अपने रूम पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।



यह है पूरा मामला



मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के आईपीएस कॉलेज का है। यहां पर दो-तीन साल से पदस्थ स्टोर मैनेजर विलास दलवी ने आईपीएस कॉलेज के ए ब्लॉक के क्वार्टर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजन द्वारा लगातार फोन करने पर जब दलवी ने फोन नहीं उठाया तो परिजन मौके पर पहुंचे। उसके बाद गेट खोल कर देखा तो वह मृत मिले। परिजनों ने तुरंत राजेंद्र नगर थाने पर सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब पूरे कमरे की तलाशी ली तो उसमें ना तो सुसाइड नोट मिला ना कोई आत्महत्या करने का कारण नजर आया। परिजन से बातचीत करने पर पता चला कि दलवी यहां अकेले रहते थे। पूर्व में इंदौर के फ्लाइंग क्लब में पदस्थ थे। वहां से रिटायर होने के बाद आईपीएस कॉलेज में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे।



मोबाइल से मिले राज



मौके पर से पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त किया। जब मोबाइल की जांच शुरू की तो उसमें पता चला कि उन्होंने मैट्रिमोनियल साइट पर अपना अकाउंट बनाया था।

उसके बाद दलवी की एक महिला से व्हाट्सएप पर बातचीत होना शुरू हुई और बात वीडियो कॉलिंग तक पहुंची। बातचीत में महिला ने बुजुर्ग को इस तरीके से अपने झांसे में लिया कि वीडियो कॉल करने लगे और उसके बाद उनका गलत वीडियो बनाकर उनके व्हाट्सएप पर भेज दिया और उन्हें इसे वायरल करने की धमकी दी, जिससे घबराए बुजुर्ग ने एक अपने मित्र को भी कॉल किया। उसके बाद उसकी इज्जत ना खराब हो जाए कोई उस पर उंगली ना उठाएं उस से परेशान होकर उन्होंने यह कदम उठा लिया।

 


Indore News इंदौर न्यूज Retired flying officer committed suicide threatened to make obscene video viral रिटायर्ड फ्लाइंग ऑफिसर ने की आत्महत्या अश्लील वीडियो वायरल करने की मिली थी धमकी
Advertisment