सरकार... चाहे वो केंद्र की हो या राज्य की उसकी उस राज्य की जनता के प्रति जवाबदेही होती है.. जवाबदेह सरकार वो होती है जो जनता के टैक्स के पैसे का सही तरीके से इस्तेमाल करें... अब आपको जानकर हैरानी होगी कि सरकार ने इन साढ़े तीन सालों में यानी 2019 से लेकर 2022 तक जनता के टैक्स के करीब 7 करोड़ रु. बर्बाद कर दिए.... अब आपको ये भी जानने की उत्सुकता होगी कि कैसे 7 करोड़ रु. बर्बाद हो गए...तो हम जो हम आपको बताने जा रहे हैं उसे सुनकर हैरानी होगी कि विधानसभा में सवालों के जवाब न देने पर टैक्स पेयर के 7 करोड़ की बर्बादी हुई है...