/sootr/media/post_banners/86963b00ef5a60d8b127dd16f47888d81f3f73e56f4167a250f4ec160cbb375e.jpeg)
रमन अग्रवाल, SAGAR. यहां एक के बाद एक 4 चौकीदारों की मौत का मामला सामने आया है। चारों की मौत का तरीका एकजैसा ही है। मारने वाला सीरियल किलर बताया जा रहा है। हत्यारा सोते हुए चौकीदारों को मौत के घाट उतार रहा है। लगातार हो रही हत्याओं से लोग दहशत में हैं।
अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी- नरोत्तम
गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने कहा, ऐसी घटना संज्ञान में आई है। मेरी एसपी से बात हुई है। पुलिस फोर्स को अलर्ट किया गया है। रात की पेट्रोलिंग टीमों को भी अलर्ट किया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी निकलवा रहे हैं। कुछ फुटेज में एक व्यक्ति दौड़ता-भागता दिखा है, जल्दी नतीजे पर पहुंच जाएंगे। प्रथम दृष्टया बताया जा रहा है कि एक ही व्यक्ति ऐसी घटनाएं कर रहा है, लेकिन जब तक पकड़ा नहीं जाता, तब तक कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।
पुलिस ने स्कैच जारी किया
पुलिस को एक सीसीटीवी फुटेज मिला है, जिसमें संदिग्ध सफेद शर्ट और हाफ पैंट पहने दिखा। पुलिस ने स्कैच जारी किया है। 31 अगस्त देर रात तक मोतीनगर के जंगल में पुलिस आरोपी की तलाश करती रही। हत्याओं की गुत्थी सुलझाने में पुलिस उलझी हुई है। एडिशनल एसपी विक्रम सिंह कुशवाहा ने बताया कि संदिग्ध की तलाश चल रही है। कैंट और सिविल लाइन की हत्या के मामले में एक ही आरोपी की जानकारी मिली है।
अब तक 4 मर्डर
- 1 मई को मकरोनिया थाना अंतर्गत निर्माणाधीन ब्रिज के पास चौकीदार उत्तम रजक की हत्या।
लूटता नहीं, सिर्फ मारता है
पुलिस के मुताबिक, जो भी व्यक्ति मर्डर कर रहा है, उसका मकसद लूटपाट करना नहीं है, क्योंकि जिनकी जान ली गई, उनके साथ कोई लूट नहीं हुई। जान लेने का भी एक ही पैटर्न है, जिसके चलते एक ही आरोपी होने की बात को बल मिल रहा है। आरोपी अपने साथ कोई भी हथियार नहीं लाता। उसे घटनास्थल पर जो भी औजार मिलता है, उससे ही वारदात को अंजाम देता है। सिर्फ वह मोबाइल साथ लेकर जाता है और सिम कार्ड मौके पर ही फेंक जाता है। इसके अलावा आरोपी ड्यूटी के दौरान सोते मिलने वाले चौकीदारों को ही निशाना बना रहा है।
/sootr/media/agency_attachments/dJb27ZM6lvzNPboAXq48.png)
Follow Us